रायपुर में 17 सितम्बर को होगा “स्वस्थ्य नारी – सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाड़ा” का शुभारंभ
-केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी रहेंगी मुख्य अतिथि, आंगनवाड़ी केंद्रों का करेंगी निरीक्षण
रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “स्वस्थ्य नारी – सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाड़ा” का आयोजन आगामी 17 सितम्बर 2025 (बुधवार) को रायपुर में किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी रायपुर पहुंचकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11.00 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, कृषक नगर, रायपुर के सभागृह में होगा। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा और जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
उद्घाटन समारोह के उपरांत केंद्रीय मंत्री आंगनवाड़ी केंद्र मठपुरैना (केंद्र क्रमांक-01, नगर निगम क्षेत्र) तथा आंगनवाड़ी केंद्र कांदुल (केंद्र क्रमांक-02, ग्रामीण क्षेत्र) का भ्रमण करेंगी। वे शहरी और ग्रामीण आंगनवाड़ी सेवाओं की जमीनी स्थिति का अवलोकन कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन देंगी।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पोषण संवर्धन कार्यक्रम, परामर्श सत्र, सामुदायिक जागरूकता गतिविधियाँ तथा मंत्रीजन से संवाद जैसी पहलें आयोजित की जाएंगी। मंत्रालय का मानना है कि स्वस्थ नारी से ही परिवार और समाज सशक्त बन सकता है, इसी उद्देश्य से इस विशेष अभियान को देशव्यापी स्तर पर प्रारंभ किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश में इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे “स्वस्थ्य नारी – सशक्त परिवार” और “8वां राष्ट्रीय पोषण माह” भी लॉन्च करेंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य अभियान होगा, जिसके तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।

.jpg)


.jpg)



.jpg)


.jpg)

Leave A Comment