आदि कर्मयोगी अभियान: अधिकारियों और ग्रामीणों द्वारा मिलकर बनाया जा रहा है ’’ग्राम विजन दस्तावेज’’
-अब तक 15 ग्रामों की प्लान विजन किए जा चूके है तैयार
दंतेवाड़ा । आदि कर्मयोगी अभियान केन्द्र एवं राज्य शासन के ’’दूरदर्षी मंत्र’’ ’’सबका साथ सबका विकास’’ ’’सबका विश्वास सबका प्रयास’’ का संजीव और स्थाई रूपांतरण है। एक ऐसा प्रयास जो विकसित भारत की ऐतिहासिक यात्रा में जनजाति समाज को एक अग्रणी स्थान देता है। जहां शासन और समुदाय भागीदार बनकर कार्य करते है और साझे दृष्टिकोण से विकास को गढ़ा जाता है। इस क्रम में जिले में भी इस अभियान के तहत नोडल अधिकारियों द्वारा सक्रिय रूप से ग्राम क्षेत्रों में पहुंच कर ग्रामीणों के संग बैठक आयोजित कर सहभागी विकास के दस्तावेज तैयार किए जा रहे है। जिले में अब तक 15 ग्रामों के प्लान विजन को पोर्टल में अपलोड कर दिया गया हैं। इस प्लान के तहत मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, सामाजिक सुरक्षा, एवं बुनियादी सेवाओं के प्रत्यक्ष लाभ को सुनिश्चित करना तो है ही इसके अलावा भविष्य के विकसित ग्राम की परिकल्पना और विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाना इसका मुख्य लक्ष्य है। दंतेवाड़ा जिले के अन्तर्गत जावंगा, गुमड़ा, पाहुरनार, मुस्तलनार, मुरकी, मूस्केल, फुलनार, कोरलापाल, हिरोली, गजेनार, मसेनार, मोलसनार, छिंदनार, नागूल, गोगपाल, छोटेगुडरा ग्रामों में पहुंकर नोडल अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्ययोजना बनाई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा महत्वपूर्ण बैठक लेकर अभियान की सुचारू क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए गए है और इस संबंध में दिए गए कार्ययोजना प्रारूप को समय सीमा में पूरा करने को कहा है।



.jpg)



.jpg)




.jpg)

Leave A Comment