राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में ई-हॉस्पिटल नेक्स्ट जेन प्रशिक्षण संपन्न
बिलासपुर/राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में ई-हॉस्पिटल के अंतर्गत नेक्सट जेन संचालन के लिए सभी मनोरोग विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यरत स्टॉफ के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें कार्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया, जिससे ई-हॉस्पिटल नेक्स्ट जेन सिस्टम के सुचारू संचालन में सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण के उपरांत डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष तिवारी, डॉ. अलकनंदा, डॉ. आयुष लाल, डॉ. मल्लिखार्जुेन राव संगि को टैबलेट प्रदान किया। ई-हॉस्पिटल के अंतर्गत नेक्सट् जेन के आरंभ होने से मरीजों के रिकार्ड ऑनलाईन दर्ज होंगे जो कि चिकित्सकों के अलावा मरीजों के द्वारा अपने युजर आईडी एवं पासवर्ड डालकर उपचार की स्थिति एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण के अंत में अस्पताल अधीक्षक डॉ. जेपी आर्या ने सभी विशेषज्ञों, चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।












Leave A Comment