मुख्यमंत्री ने कोनी में संभागायुक्त के नए कार्यालय का किया लोकार्पण
बिलासपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर के कोनी में संभागायुक्त के नये कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया। लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से इस सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने नए कार्यालय के विभिन्न कक्षों और सुविधाओं का अवलोकन किया। अरपा नदी के किनारे बिलासा ताल के सामने लगभग ढाई एकड़ क्षेत्र में इसका विस्तार है। इसमें बेसमेंट सहित भूतल और प्रथम तल बना हैं। प्रत्येक तल पर 1620 वर्गमीटर में निर्माण कार्य हुआ है। भूतल में 10 कमरे, हॉल और पृथक से प्रसाधन कक्ष हैं। इसी प्रकार दूसरे तल में 12 कमरे और हाल के साथ अलग से प्रसाधन बना हुआ है। भवन में आयुक्त, अपर आयुक्त का कक्ष, न्यायालय कक्ष और बैठक कक्ष हैं। उपायुक्त राजस्व, विकास, लेखा अधिकारी के साथ अलग अलग स्टाफ रूम हैं। नए भवन में अधिवक्ताओं और पक्षकारों की सुविधाओं को भी समाहित किया गया है। नए भवन के बन जाने से प्रशासनिक कार्याें में सुविधा मिलने के साथ पक्षकारों और अधिवक्ताओं को भी फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लाल चंदन के पौधे लगाये। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव, विधायक श्री धरमलाल कौशिक, श्री अमर अग्रवाल, श्री धर्मजीत सिंह,श्री सुशांत शुक्ला, श्री अटल श्रीवास्तव, श्री दिलीप लहरिया, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, पाठय पुस्तक निगम अध्यक्ष श्री राजा पाण्डेय, महापौर पूजा विधानी, संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।













Leave A Comment