नशे के खिलाफ जागरूकता लाने दिव्यांगों ने खेला क्रिकेट
-बिलासपुर ने बेमेतरा को हराकर जीती प्रतियोगिता
बिलासपुर, /दिव्यांगो हेतु बिलासपुर में पहली बार व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन समाज कल्याण विभाग एवं नगर निगम बिलासपुर के संयुक्त तत्वधान में आज मिनी स्टेडियम खेल परिसर दयालबंद में आयोजित की गई जिसमें बेमेतरा एवं बिलासपुर के बीच 8-8 ओवर का मैच खेला गया। पहले बैटिंग करते हुये जिला बेमेतरा ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 51 रन बनाये, तत्पश्चात बिलासपुर ने बैटिंग करते हुये 6.1 आवेर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस क्रिकेट मैच का यू-ट्यूब में लाइव प्रसारण किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ दिव्यांगजनों के लिये संचालित विभिन्न संस्थाओं एवं जनमानस द्वारा आनंद लिया गया। इस मैच में उपस्थिति दर्शकों ने बड़े उत्साह भरे वातावरण में दिव्यांजनों के शॉट, कैच, फिल्डिंग पर ताली बजा बजा कर उत्साह वर्धन किया। बिलासपुर से धनंजय यादव ने सर्वाधिक 33 रन बनाये। इस आयोजन का उद्देश्य "नशा मुक्त भारत अभियान" के तहत युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव रोकने हेतु जनजागरूकता के तहत ऐसे खेलों में उनके सहभागिता सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के समापन के समय मुख्य अतिथि एवं महापौर श्रीमती पूजा विधानी ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांगों हेतु होते रहना चाहिए। व्हील चेयर में दिव्यांगों को क्रिकेट खेलते देखना परिकल्पना से परे है। लेकिन उनके इस हौसले पर सभी दिव्यांगजनों एवं आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग से डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. योगेश कन्नौजे एवं श्रीमती कीर्ति मिश्रा ने दोनों टीम के दिव्यांगजनों को टी शर्ट एवं लोवर प्रदान किया। मैच के शुभारंभ में संयुक्त संचालक टी.पी. भावे ने आयोजन पर प्रकाश डाला। मैच में विजेता उपविजेता टीम को महापौर द्वारा ट्राफी प्रदान करते हुए दोनों टीमों के सभी दिव्यांग खिलाड़ी को मेडल प्रदान किया गया। पूरे आयोजन में संदीप बोले का सहयोग सराहनी था। कार्यक्रम को सहयोग देने में डॉ. रवि पटेल स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण से श्री प्रशांत मोकासे, श्रीमती सरस्वती रामेश्वरी, अशोक अग्रवाल, रमाशंकर शुक्ला, संतोष देवांगन, अजय सिंह, रंजीत सिंह, बसंत श्रीवास, धर्मेद्र, वामसी कृष्णा, राजेश सिसोदिया, संजय खुराना एवं निःशक्त अधिकारी कर्मचारी संघ से हीरामणी देवांगन, अश्वनी पाण्डेय, निरंकार तिवारी, लायंस क्लब बिलासपुर से श्री हर्ष पाण्डेय अध्यक्ष, रमेश अग्रवाल, मंजीत अरोरा एवं सामाजिक संस्था सक्षम से श्रीमती अंजली चावड़ा, अखिल भारती चेतना परिषद से मदन मोहन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, संजय खुराना, उत्तमराव माथनकर का सहयोग सराहनीय था। कार्यक्रम को
सफल सफल बनाने के लिये जिला दिव्यांजन व्हीचेयर क्रिकेट एसोसिएशन बिलासपुर के साथ समाज कल्याण विभाग एवं नगर निगम बिलासपुर का सहयोग सराहनीय था। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत मोकासे ने किया।











.jpg)

Leave A Comment