मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 'परीक्षा पे चर्चा' के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 'परीक्षा पे चर्चा' के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में हुए शामिल। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी हम सभी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रेरक उद्बोधन सुना। इस उद्बोधन से निश्चित रूप से आपके भीतर नयी ऊर्जा का संचार हुआ होगा। आपका आत्मविश्वास और अधिक मजबूत हुआ होगा। आप सभी कितने सौभाग्यशाली हैं कि जब आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तब आपको न सिर्फ आपके शिक्षकों, माता-पिता और मित्रों का साथ मिल रहा है, बल्कि देश के प्रधानमंत्री भी आपके साथ खड़े हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा- जब देश के मुखिया को देश के हर एक बच्चे की चिंता हो, तो उस देश का भविष्य उज्जवल ही होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को देश के प्रत्येक बच्चे की चिंता है। जिसका साक्षात उदाहरण “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में देखने को मिला।
प्रधानमंत्री जी ने बेहद सरल और मजेदार अंदाज में बच्चों के हर एक सवाल का जबाव दिया। कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जाए, टाइम मैनेजनेंट कैसे हो, मोबाइल के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए? इन सभी सवालों का जवाब प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिया। उन्होंने यह भी बताया कि वो कैसे इतने पॉजिटिव रहते हैं और प्रधानमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।
प्रधानमंत्री जी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से आत्मीयता से बातचीत की। करीब पौने दो घंटे तक प्रधानमंत्री 'सर' की मेगा क्लास में बच्चों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन से लेकर बेहतर नागरिक बनने के गुर मिले।
पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बच्चों, पालकों और शिक्षकों के साथ यह कार्यक्रम देखा। उन्होंने कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के सुझावों पर अमल करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायपुर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों से आत्मीय मुलाकात की।
विद्यार्थियों द्वारा अलग अलग विषयों पर आधारित प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया गया था। मुख्यमंत्री जी ने सभी से मुलाकात की और उनके प्रोजेक्ट से जुड़े सवाल भी पूछे।





.jpg)




Leave A Comment