महिला दिवस पर तालपुरी में होगी दो दिवसीय कार्यशाला
महिलाओं को केक बनाने, सौंदर्य एवं श्रृंगार का दिया जाएगा प्रशिक्षण
-टी सहदेव
भिलाई नगर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में तालपुरी बी ब्लॉक में इस हफ्ते शनिवार और रविवार को कार्यशाला आयोजित की जाएगी। आदि शिव शक्ति समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में महिलाओं को केक बनाने, सौंदर्य एवं श्रृंगार का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 'प्रत्येक महिला की सफलता दूसरी महिला के लिए प्रेरणा होनी चाहिए और जब हम एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं, तो हम सबसे मजबूत होते हैं' इस ध्येय वाक्य को लेकर आयोजित कार्यशाला में तालपुरी महिला समिति सहयोगी की भूमिका में रहेगी। समापन 3 मार्च को होगा।
कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को केक बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और जिन महिलाओं को प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है, वे अपने-अपने घर में चावल से बने विभिन्न पकवानों को आकर्षक ढंग से सजाकर कार्यशाला में प्रस्तुत करना होगा ताकि उन्हें प्रतियोगिता में शामिल किया जा सके। जबकि अगले दिन रविवार को सौंदर्य और श्रृंगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दिन सौंदर्य प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें प्रतिभागी महिलाएं पारंपरिक अथवा वेस्टर्न परिधान में नजर आएंगी। विजेता महिलाओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
कार्यशाला के समापन के दिन यानी 3 मार्च को गेम्स, नृत्य, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा अनुपयुक्त सामग्री को सजावटी और उपयोग में लाने लायक बनाकर प्रस्तुत भी किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने की इच्छुक महिलाओं को अपने सामान का इंतजाम खुद करना होगा। इन प्रतियोगिताओं में हर आयु-वर्ग की महिलाएं शामिल हो सकती हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियां भी शिरकत करेंगी।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment