बालाजी मंदिर में अष्टबंधन महासंप्रोक्षण और ब्रह्मोत्सव अनुष्ठान 29 से
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के 20 प्रधान पंडितों के नेतृत्व में होंगे अनुष्ठान
-टी सहदेव
भिलाई नगर। सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर की स्वर्ण जयंती पर 29 फरवरी से दक्षिण भारतीयों के दो सबसे प्रमुख धार्मिक अनुष्ठान अष्टबंधन महासंप्रोक्षण और ब्रह्मोत्सव शुरू होने वाले हैं। आंध्र साहित्य समिति के बैनर तले आयोजित दोनों अनुष्ठान तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की वैदिक यूनिवर्सिटी के 20 प्रधान पंडितों के नेतृत्व में संपन्न होंगे। पूरे सात दिनों तक होने वाले इन अनुष्ठानों का समापन 06 मार्च को होगा। धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण इन अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए ट्विनसिटी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्तगण जुटेंगे। भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए समिति ने पहले ही चाकचौबंद इंतजाम कर लिया है। वैसे तो तैयारियां बहुत पहले ही शुरू हो चुकी हैं, लेकिन इन दिनों ये अपने चरम पर हैं।
अनुष्ठानों की झलक एक नजर में
अष्टबंधन महासंप्रोक्षण अनुष्ठान श्री विष्णु और उनके अवतारों की पूजा करने वाले एक प्राचीन भारतीय संप्रदाय वैखानस की आगमोक्त पद्धति से संपन्न होगा। जिसमें भगवान बालाजी एवं माता श्रीदेवी-भूदेवी का अभिषेक, विष्वक्सेन आराधना, पुण्याहवचन, पंचगव्य प्राशन, मेदिनी पूजा, यज्ञशाला प्रवेश, कुंभाराधना, अष्टबंधन समर्पण, महाशांति अभिषेक तथा पूर्णाहुति सहित विविध अनुष्ठान संपन्न होंगे। जबकि ब्रह्मोत्सव में नवग्रह होम, लक्ष्मी-गणपति होम, महा सुदर्शन होम, भगवान बालाजी और श्रीदेवी-भूदेवी कल्याणोत्सव, लक्ष्मी-नरसिंह होम, चक्रस्नान, कुमकुम पूजा, पूर्णाहुति तथा रथोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप
अनुष्ठान की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए इस हफ्ते एक अहम बैठक भी हुई, जिसमें श्री साईं नाथ जनसेवा समिति, अखिल भारतीय तेलुगु कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन से संबद्ध तेलुगु सेना, कलांजलि तेलुगु नाट्य संस्था, प्रजा नाट्य मंडली सहित कई तेलुगु भाषी सामाजिक संगठनों के पचास से अधिक पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष पीवी राव की अगुवाई में हुई इस बैठक में सचिव पीएस राव, उपाध्यक्ष के सुब्बाराव, कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर, संयुक्त सचिव एनएस राव एवं बीए नायडु समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य खास तौर पर मौजूद थे।


.jpg)
.jpg)
.jpg)






.jpg)


Leave A Comment