शिवरात्रि पर तालपुरी में होगा शिखर पूजन और कलश स्थापना महोत्सव
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में महाशिवरात्रि पर शुक्रवार की शाम को शिवमंदिर में नवनिर्मित शिखर पूजन एवं कलश स्थापना महोत्सव होगा। इस अवसर पर सप्त त्रिशूल भी स्थापित किया जाएगा। वास्तुसम्मत इस मंदिर की खासियत यह है कि इसके पूजा मंडप में एक साथ 250 से अधिक भक्तगण आराम से बैठकर पूजा-पाठ कर सकते हैं। भूतल से 41 फीट ऊंचे इस मंदिर के शिखर में 21 कलश निर्मित किए गए हैं, जबकि गर्भगृह शिखर की ऊंचाई 25 फीट है। मंडपम शिखर की ऊंचाई 11 फीट है, जिसमें अष्टपुष्प की मनमोहक कलाकृतियां बनी हुई हैं।
अल्प समय में निर्मित खूबसूरत इंटीरियर डिजाइन वाला यह मंदिर पूरी तरह हवादार है। यह भिलाई का संभवतः पहला मंदिर है, जहां पशुपतिनाथ से लाए गए रुद्राक्ष श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे। शिवरात्रि के दिन शाम को धार्मिक विधि-विधान से रुद्राभिषेक, यज्ञ-हवन और महाआरती की जाएगी। इस दौरान भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। भजन संध्या में राजेंद्र पंडवार ग्रुप भगवान की स्तुति पर आधारित भक्तिगीत और फिल्मी गीत प्रस्तुत करेगा। रात आठ बजे भोग वितरित किया जाएगा।
मंदिर निर्माण के रास्ते में कई बाधाएं भी आईं। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने इसके निर्माण को अवैध भी घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं बोर्ड ने दानदाताओं को नोटिस जारी कर उनके मकान को शून्य घोषित करने की चेतावनी भी दी थी। तत्कालीन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कॉलोनीवासियों की मांग पर सीधे हस्तक्षेप करते हुए नोटिस को रद्द करने का आदेश दिया, तब कहीं जाकर मंदिर निर्माण पूरा हुआ।





.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment