धार्मिक अनुष्ठानों में योगदान देने वालों का बालाजी मूर्ति भेंटकर किया सम्मान
टी सहदेव
भिलाई नगर। सेक्टर 5 स्थित बालाजी मंदिर में आंध्र साहित्य समिति के तत्वावधान में मनाए गए अष्टबंधन महासंप्रोक्षण और ब्रह्मोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को खचाखच भरे आंध्र भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर दोपहर को महाभंडारा रखा गया, जिसमें शामिल होने अभूतपूर्व भीड़ जुटी। आंध्र भवन में तिल रखने के लिए जगह नहीं थी। जिन्हें अंदर जगह नहीं मिली, वे बाहर ही कतारों में खड़े होने लगे। भीड़ बेकाबू न हो जाए इसके लिए माइक पर अध्यक्ष और सचिव वॉलियंटरों को खास निर्देश देते हुए देखे गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पीवी राव और सचिव पीएस राव ने संबोधित भी किया। उन्होंने अनुष्ठानों को सफल बनाने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा समिति के पदाधिकारियों की खुलकर तारीफ की। अपने संबोधन में अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि अष्टबंधन महासंप्रोक्षण अनुष्ठान पचास वर्षों में एकबार मनाया जाता है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इसके आयोजन का अवसर मिला। उन्होंने समिति के उपाध्यक्ष के सुब्बाराव, कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर, संयुक्त सचिव एनएस राव, मीडिया कवरेज के लिए टी सहदेव, तेलुगु सेना के अध्यक्ष चन्नाकेशवलु, जिलाध्यक्ष मोहन राव, विशेष सहयोग देने वाले कृष्णमूर्ति पात्रो और स्थानीय अखबारों में स्थान प्रदान करने के लिए मीडिया हस्तियों को खूब सराहा।
आंध्र साहित्य समिति की ओर से अनुष्ठानों को सफल बनाने में योगदान देने वाले विभिन्न संगठनों आंध्र महिला समाज, श्रीसाईंनाथ जनसेवा समिति, तेलुगु सेना, कलांजलि तेलुगु नाट्यसंस्था, प्रजा नाट्यमंडली, श्रीसत्य साईं सेवा समिति, छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों का भगवान बालाजी की मूर्ति भेंटकर सम्मान किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष पीवी राव ने मंदिर की नींव डालने वाले संस्थापक और प्रथम अध्यक्ष जी एम अप्पाराव सहित भूतपूर्व पदाधिकारियों का खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने मंदिर के भूमिपूजन से लेकर अब तक के साल-दर-साल किए गए कार्यों और उपलब्धियों को साझा भी किया।


.jpeg)



.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)



Leave A Comment