ब्रेकिंग न्यूज़

 शेफाली जरीवाला ने बताया था पति की कौन सी क्वालिटी पर हो गईं थी फिदा

'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से हर कोई हैरान है। 27 जून शुक्रवार को हार्ट अटैक से उनकी मौत की खबर आई। शेफाली जरीवाला भले ही फिल्मों और टीवी में कम दिखती हो लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी और अपनी फोटोज शेयर करती थीं। पति पराग त्यागी के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर भी अक्सर लोग उन्हें परफेक्ट कपल बुलाते थे। शेफाली की मौत के बाद कई सारे इंटरव्यू और पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमे वो अपनी मैरिड लाइफ के बारे में भी बता चुकी है। पहली शादी टूटने के बाद दूसरी बार में सच्चा प्यार पाने वाली शेफाली ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ बातें शेयर की जो किसी भी पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बना सकती हैं।
पहली शादी हो गई थी फेल
शेफाली जरीवाला ने पहली शादी मीत ब्रदर्स हरमीत सिंह से की थी। जो केवल 5 साल चली। साल 2004 में शादी के बाद 2009 में दोनों अलग हो गए थे।
पराग त्यागी से पहली मुलाकात
पराग त्यागी से शेफाली जरीवाला की मुलाकात कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। जिसके बाद दोनों की कैजुअल मीटिंग्स हुई। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।
पराग त्यागी और शेफाली जरीवाला के रिश्ते में थी ये खूबियां
शेफाली जरीवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पराग के केयरिंग और जेंटलमैन नेचर को पसंद करती थीं। पति-पत्नी के रिश्ते में एक दूसरे की केयर करना जरूरी है। केवल शुरुआती रिश्ते में ही नहीं बल्कि शादी के कई सालों बाद भी दोनों एक दूसरे की केयर करते हैं, तो रिश्ते में गर्माहट बनी रहती है। इसके साथ ही शेफाली ने बताया था कि उनके पति में पेशेंस है और वो आपस में कम्यूनिकेट करते हैं। जिससे सारी बातों का हल निकल जाता है।
केयरिंग हसबैंड के साथ केयरिंग सन
एक अच्छा पति होने के साथ ही एक अच्छा बेटा होना भी जरूरी है। जो अपने माता-पिता की देखभाल करे। जिससे सभी रिश्तों में बैलेंस बना रहे साथ ही आपस में प्यार भी रहे। शेफाली जरीवाला ने बताया था कि उनके पति एक अच्छे बेटे भी हैं।
खुद के काम करने की आदत
पति-पत्नी के रिश्ते में घर के कामों को लेकर झगड़े नहीं होने चाहिए और ना ही घर की औरतों पर हर चीज की जिम्मेदारी। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला अपने पति को कहती हैं तुम्हें अपने गंदे कबर्ड को साफ कर लेना चाहिए। जिससे पता चलता है कि दोनों घर के कामों को लेकर किसी तरह का स्ट्रेस नहीं था। पति-पत्नी के रिश्ते में अगर पति केवल अपने कपड़ों और सामान को मैनेज करे तो कई काम आसान हो जाते हैं। हर छोटी चीज के लिए पत्नी पर डिपेंट होने से वर्कलोड बढ़ता है और एक वाइफ के लिए सब संभालना मुश्किल हो जाता है।
छोटे गेस्चर से जताएं प्यार
शेफाली जरीवाला ने बताया था कि कैसे शादी के इतने साल बाद भी पराग उनके लिए कार का गेट खोलते हैं। प्यार जताने के लिए हमेशा महंगे गिफ्ट की जरूरत नहीं होती। कई बार पति-पत्नी का रिश्ता छोटे गेस्चर से भी मजबूत होता है। जब पति कार का गेट खोल दे या फिर घर में बीवी के लिए शाम की चाय बनाकर दे। ये छोटे गेस्चर रिलेशनशिप को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
दोनों में थी समानता
शेफाली जरीवाला ने बताया था कि उनके और पति के बीच काफी सारी चीजें एक जैसी थी। दोनों के शौक, आदतें काफी सिमिलर थे। जिसकी वजह से उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं होती। पति-पत्नी में सिमिलैरिटी होने की वजह से रिश्ते को चलाना काफी आसान हो जाता है। अपोजिट नेचर के इंसान के साथ पूरी लाइफ बिताने से ज्यादा आसान अपने जैसे स्वभाव और आदत वाले इंसान के साथ रिलेशनशिप चलाना है।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english