सड़क हादसे में चार दोस्तों की गयी जान
हिसार. हरियाणा के हिसार जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे चार दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चारों रविवार रात बरवाला से अग्रोहा जा रहे थे, तभी अग्रोहा थानाक्षेत्र में नंगथला गांव के पास खाद से भरे ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार का दरवाजा काटकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार इन चारों की पहचान राम मेहर पूनिया, प्रवीण भादू, रविंदर, सभी निवासी गांव किरोड़ी (हिसार निवासी) और राजू बूरा (हिसार के राजली गांव निवासी) के रूप में हुई है तथा उनके शव पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा चिकित्सा महाविद्यालय ले जाये गये हैं। पुलिस के अनुसार चारों 25से 30 साल तक के थे।
Leave A Comment