देवघर में भीषण सड़क हादसा ; कांवड़ियों से भरी बस ट्रक से टकराई, कई घायल
नई दिल्ली। झारखंड के देवघर जिले में आज मंगलवार को एक सड़क हादसे में कई लोगों के गंभीर रूप घायल होने की खबर है। यह हादसा देवघर के मोहनपुर ब्लॉक के पास जमुनिया गांव के पास हुआ, जहां एक बस और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में लगभग 35 कांवड़िये सवार थे, जो श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और बस में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद कई यात्री बस में ही फंसे रह गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस, एंबुलेंस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को तुरंत मौके पर बुलाया गया। क्रेन की मदद से बस का मलबा हटाकर घायलों को निकाला गया।
घायलों को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पतालों का दौरा कर राहत और उपचार कार्यों की निगरानी की। प्रशासन ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं हादसा ड्राइवर की लापरवाही की वजह से तो नहीं हुआ।
Leave A Comment