डाक कांवड़ लेकर लौट रहे तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत
मुरादाबाद (उप्र). मुरादाबाद जिले में सोमवार सुबह हरिद्वार से डाक कांवड़ (गंगाजल) लेकर लौट रहे बरेली के दो युवकों की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के करुआ ताल गांव के निवासी आकाश (19), माधव राम (20) और अमर सिंह (20) रविवार को कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार गए थे और वे एक ही मोटरसाइकिल पर गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे तथा रास्ते में मुरादाबाद में पराग फैक्टरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस भीषण टक्कर में आकाश और माधव राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसके गांव ले जाया गया और स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Leave A Comment