डकैती के दौरान दारोगा की बुजुर्ग मां की हत्या
बदायूं (उप्र) . बदायूं जिले के इस्लामनगर इलाके में एक दारोगा के घर में डकैती के दौरान विरोध करने पर उसकी बुजुर्ग मां की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हापुड़ जिले में तैनात दारोगा मनवीर सिंह की 70 वर्षीय मां रातरानी सोमवार की रात मौसमपुर गांव स्थित अपने घर में अकेली थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश घर में कथित तौर पर घुस आये और लूटपाट शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से बुजुर्ग महिला की गर्दन रेत दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि लुटेरे रातरानी की सोने की बालियां, एक चेन और कुछ अन्य कीमती सामान लूट ले गये। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि हत्या संभवत: रात के समय हुई होगी। उन्होंने बताया कि रातरानी आज सुबह अपने घर से बाहर नहीं आई और संदेह होने पर ग्रामीणों ने अंदर देखा तो उनका शव दिखा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई हैं और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Leave A Comment