सेना को भविष्य के लिए तैयार करने पर सैन्य, नागरिक विशेषज्ञों ने किया मंथन
नयी दिल्ली. थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने सैन्य और नागरिक विशेषज्ञों की एक बैठक की सह-अध्यक्षता की, जिसमें भारतीय सेना को उन्नत नवाचारों के उपयोग के जरिए भविष्य के लिए तैयार करने पर मंथन हुआ। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि चर्चा का केंद्र बिंदु ‘आत्मनिर्भर भारत' और ‘विकसित भारत' के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप सैन्य क्षमताओं को सशक्त करना रहा। उन्होंने कहा कि बातचीत में स्वदेशी क्षमताओं को एकीकृत करने की साझा प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि देश की रक्षा तैयारी मजबूत और “लगातार उभरती चुनौतियों” के प्रति संवेदनशील बनी रहे। भारतीय सेना ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में दिल्ली में हुई बैठक की कुछ तस्वीरें साझा कीं।
उसने कहा, ‘‘भारतीय सेना और नीति आयोग ने अग्रणी प्रौद्योगिकियों के समावेश पर एक उच्च-स्तरीय चर्चा की। थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने संयुक्त रूप से प्रौद्योगिकी क्षेत्र में शक्तियों के अभिसरण का पता लगाने के लिए सैन्य और नागरिक विशेषज्ञों की एक बैठक की अध्यक्षता की।''
Leave A Comment