केरल पूर्ण डिजिटल साक्षरता हासिल करने वाला भारत का पहला राज्य बना: मुख्यमंत्री विजयन
तिरुवनंतपुरम. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल पूर्ण डिजिटल साक्षरता हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यहां सेंट्रल स्टेडियम में बृहस्पतिवार को आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिस पर केरल के प्रत्येक व्यक्ति को गर्व होगा। उन्होंने कहा कि भारत में केवल 38 प्रतिशत परिवारों के पास ही डिजिटल साक्षरता है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में 14 से 65 वर्ष की आयु के लोगों को प्रशिक्षण के लिए विचार किया गया था, लेकिन बाद में सभी आयु वर्ग के लोगों को इसमें शामिल किया गया। एर्णाकुलम ज़िले के 104 वर्षीय अब्दुल्ला मौलवी डिजिटल साक्षरता हासिल करने वाले राज्य के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए और वह इस पहल में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। उद्घाटन के दौरान केरल के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल के ज़रिये उनसे बात की। विजयन ने कहा, ‘‘हम पूर्ण साक्षरता हासिल करने वाले पहले राज्य थे और अब हम पूर्ण डिजिटल साक्षरता हासिल करने वाले भी पहले राज्य हैं। हमने अप्रैल 1991 में पूर्ण साक्षरता हासिल की थी..।''
Leave A Comment