बजरंग ने कोविड-19 का टीका लगाया
नयी दिल्ली। तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने के बाद गुरुवार को कोविड-19 का पहला टीका लगाया। बजरंग (65 किग्रा) रोम में मैटियो पेलिकोन प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे हैं जहां उन्होंने अपने रक्षण में काफी सुधार दिखाया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन सभी नियमों का पालन किया जो कि एक आम आदमी के लिये बनाये गये हैं। मैंने इसके लिये पंजीकरण करवाया था। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। टीका लेने के बाद थोड़ा सरदर्द और भारीपन महसूस हो रहा था लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।









.jpg)
Leave A Comment