आईएसएसएफ रनिंग टारगेट विश्व चैम्पियनशिप स्थगित
नई दिल्ली। फ्रेंच निशानेबाजी महासंघ ने आईएसएसएफ रनिंग टारगेट विश्व चैम्पियनशिप स्थगितत कर दी जो नौ से 19 जून तक वहां होनी थी । महासंघ ने यह फैसला कोरोना वायरस महामारी के चलते लिया ।अब यह टूर्नामेंट 2021 में होगा । कोरोना महामारी के कारण निशानेबाजी के सारे निर्धारित टूर्नामेंट स्थगित कर दिये गए हैं
--
Leave A Comment