भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने की संन्यास की घोषणा
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने राष्ट्रीय टीम के साथ विशिष्ट करियर के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री छेत्री ने बताया कि इस वर्ष 6 जून को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ आगामी मैच राष्ट्रीय टीम में उनका आखिरी मुकाबला होगा। सुनील छेत्री भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मौजूदा कप्तान हैं जिन्होंने 12 जून, 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। अपने खेल करियर में उन्होंने 150 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 94 गोल करने का शानदार रिकॉर्ड बनाया।
Leave A Comment