स्कॉट फ्लेमिंग फिर से भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के कोच बने
चेन्नई. भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) ने रविवार को यहां अपनी वार्षिक आम बैठक के बाद स्कॉट फ्लेमिंग को फिर से पुरुष राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। फ्लेमिंग को बीएफआई ने राष्ट्रीय टीम के कोच के अलावा देश में कोचिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है। फ्लेमिंग इससे पहले 2012 से 2015 तक भारतीय बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। उन्होंने ‘एनबीए इंडिया' के बास्केटबॉल संचालन के वरिष्ठ निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है। भारत में काम करने से पहले, वह 2010-12 के बीच एनबीए में डलास मावेरिक्स की जूनियर टीम टेक्सास लीजेंड्स के सहायक कोच भी रहे थे। फ्लेमिंग की देखरेख में भारत ने दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप (2014 और 2015) में स्वर्ण के अलावा 2014 लूसोफोनिया खेलों में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
Leave A Comment