एशियाई डबल्स स्क्वाश चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ी अभय सिंह ने दोहरे खिताब जीते
नई दिल्ली। एशियाई डबल्स स्क्वाश चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ी अभय सिंह ने दोहरे खिताब जीते। मेंस डबल्स के फाइनल में वेलावन सेंथिलकुमार के साथ उन्होंने मलेशिया के ओंग साई हुंग और सियाफिक कमाल की जोड़ी को 11-4, 11-5 से शिकस्त दी। वहीं मिक्स्ड डबल्स में अभय और जोशना चिनप्पा की जोडी ने टोंग सेज विंग और टांग मिंग होंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 11-8, 10-11, 11-5 से हराकर खिताब जीता।
Leave A Comment