स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर के इस खास रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
नई दिल्ली। श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप 2024 में रोजाना कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। आज इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला में खेला गया। . इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दस विकेट विकेट से हरा दिया हैं.। इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई हैं ।इस मैच के दौरान जहां पहले रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव ने शानदार की गेंदबाजी की, वहीं जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी आई तो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी.। इस मुकाबले में टीम इंडिया उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक नया कीर्तिमान भी बना दिया है.। स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.।
टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजी बनी स्मृति मंधाना
बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हरमप्रीत कौर पहले पायदान पर थीं, लेकिन अब स्मृति मंधाना नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो गई हैं.। हालांकि इन दोनों दिग्गज बल्लेबाज के बीच रनों का अंतर ज्यादा नहीं है, यानी कभी भी कौर फिर से नंबर एक बन सकती हैं.। हरमनप्रीत कौर ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 172 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 3415 रन बनाए हैं.। हरमनप्रीत कौर ने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाने में कायमाबी हासिल की है.।
टी20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना ने पूरे किए 3433 रन
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अब तक 140 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.। इस दौरान स्मृति मंधाना के बल्ले से 3433 रन निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधानाने एक भी शतक नहीं लगाया है, लेकिन 25 अर्धशतक स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हैं.।
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर महज 80 रन बनाई.। बांग्लादेश की टीम की तरफ से निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली. । टीम इंडिया की ओर से राधा यादव और रेणुका ठाकुर सिंह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम की.। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 11 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया।. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा नाबाद रन बनाए. ।महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया और दूसरे सेमीफाइनल (पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम) की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा.।
Leave A Comment