धोनी की तरह कुशल रणनीतिकार हैं रोहित : रवि शास्त्री
मुंबई. पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सफेद गेंद के प्रारूप में महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह कुशल रणनीतिकार है और इस प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भी हैं । रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप जीता ।
रोहित भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान भी बन गए जिनकी कप्तानी में भारत ने 62 में से 49 मैच जीते । धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 में से 41 मैच जीते थे । शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि रोहित कुशल रणनीतिकार है । वह धोनी के साथ सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक होगा ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप मुझसे पूछें कि बेहतर कौन है तो मैं कहूंगा कि सफेद गेंद के प्रारूप में दोनों समकक्ष हैं । रोहित के लिये यह बड़ी तारीफ है क्योंकि सभी को पता है कि धोनी ने क्या किया है ।रोहित भी बहुत पीछे नहीं है और टी20 विश्व कप में उसने शानदार कप्तानी की ।'' शास्त्री ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी की बात करें तो सफेद गेंद के प्रारूप में वह दिग्गज है । सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक । किसी भी दौर की सफेद गेंद की टीम में उसकी जगह होगी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली से तुलना करें तो कोहली कौशल का महारथी है और रोहित विस्फोटक बल्लेबाज है । वह दुनिया के किसी भी मैदान में छक्के लगा सकता है । स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों की बखिया उधेड़ सकता है ।'
Leave A Comment