पेरिस ओलंपिक : शर्मा और भुल्लर गोल्फ में काफी पीछे
पेरिस। भारत के शुभंकर शर्मा ने आखिर में दो बर्डी लगाकर एक ओवर 72 स्कोर किया लेकिन पेरिस ओलंपिक पुरूष गोल्फ स्पर्धा के तीसरे दौर में दो अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर खिसक गए। शर्मा ने दो बर्डी लगाये और तीन बोगी किये ।भारत के गगनजीत भुल्लर भी संयुक्त 48वें स्थान पर हैं । अमेरिका के जेंडर शॉफेले और स्पेन के जोन राहम ने बढत बना ली है ।
Leave A Comment