रेहान पीजीटीआई पर पदार्पण करते हुए जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
कोयंबटूर। दुबई के रहने वाले रेहान थॉमस ने पीजीटीआई में अपने पदार्पण को यादगार बनाते हुए शनिवार को यहां अंतिम दौर में चार अंडर 68 के स्कोर से कोयंबटूर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता। चौबीस साल रेहान कल तक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे लेकिन अंतिम दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंडर 274 के कुल स्कोर से एक शॉट की बढ़त के साथ खिताब जीतने में सफल रहे। वह पीजीटीआई में पदार्पण करते हुए जीत दर्ज करने वाले सिर्फ दूसरे गोल्फर हैं। थाईलैंड के परिया जुनहसवासदिकुल यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे जब उन्होंने 2016 में पीजीटीआई में पदार्पण करते हुए खिताब जीता था। गुरुग्राम के मनु गंडास अंतिम दौर में 67 के स्कोर से कुल 13 अंडर के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे। वह तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से छठे स्थान पर थे।
Leave A Comment