ब्रेकिंग न्यूज़

पिछले पांच सालों में विराट कोहली सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे

  नई दिल्ली।  भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम  अब श्रीलंका दौरे के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम  के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई  के एमए चिदंबरम स्टेडियम  में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम  और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम  से भी मुकाबला होगा.

 दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. इस साल अब टीम इंडिया को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. 
 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को दीवाना बनाने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कैच छोड़ने के मामले भी अव्वल रहे हैं. पिछले 5 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. साल 2019 से लेकर अब तक विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 36 कैच लपकाए हैं. विराट कोहली की इस नाकामी का खामियाजा कई बार टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है. चलिए विराट कोहली के कैच के आंकड़े जानते हैं.
 रोहित शर्मा ने छोड़े दूसरे सबसे ज्यादा कैच
 इस मामले में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नाम शामिल हैं. पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा ने पिछले पांच साल में 33 कैच टपकाए हैं. इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज (16 कैच) तीसरे पायदान पर हैं. युजवेंद्र चहल (13 कैच) चौथे और श्रेयस अय्यर (12 कैच) 5वें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 16 कैच, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 कैच और वनडे क्रिकेट में 7 कैच टपकाए हैं. इसी तरह रोहित शर्मा ने तीनों प्रारूप में क्रमश: 10, 9 और 14 कैच छोड़े हैं.
 कुछ ऐसा रहा है विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
 बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 49.15 की औसत से 8,845 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा है. इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अबतक कुल 295 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाए हैं. इसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. इसी तरह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 125 मुकाबलों खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 48.69 की औसत से 4,188 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़ें हैं. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. अब विराट कोहली सिर्फ टेस्ट और वनडे में नजर आएंगे. 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english