भारत को मौकों को गोल में बदलने के कौशल को सुधारना होगा: अंडर 20 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच
काठमांडू. मुख्य कोच रंजन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भूटान पर 1-0 से संघर्षपूर्ण जीत के बाद भारतीय टीम को सैफ अंडर 20 चैंपियनशिप के आगामी मैचों में मौकों को गोल में बदलने के कौशल में सुधार करना होगा। अपने शुरुआती मैच में जीत के बाद भारत ग्रुप बी में तीन अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
चौधरी ने नौ खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद भूटान के खिलाफ गोल नहीं खाने पर टीम की सराहना की। उन्होंने हालांकि कहा कि खिलाड़ियों को आगामी मैचों में अपने खेल में सुधार करना होगा। चौधरी ने कहा, ‘‘जिस तरह से हमारे खिलाड़ियों ने दो रेड कार्ड मिलने के बाद संघर्ष किया, वह वास्तव में सराहनीय है। नौ खिलाड़ियों के साथ किसी मैच में बने रहना आसान नहीं होता है लेकिन उन्होंने शानदार जज्बा दिखाया। यह उनकी मजबूत मानसिकता के बारे में बहुत कुछ बताता है।'' भारतीय कोच ने कहा, , ‘‘ हमारे खिलाड़ियों ने रक्षा पंक्ति में बेहतरीन बचाव किया और कई बार भूटान की रक्षापंक्ति को भेदने में सफल रहे। हमें जिस एक क्षेत्र में सुधार करना होगा वह है मौकों को गोल में बदलना।'' भारतीय टीम का अगला मैच 23 अगस्त को मालदीव के खिलाफ है।
चौधरी ने कहा कि टीम दोनों मैचों के बीच में तीन दिन के समय का इस्तेमाल तरोताजा होने और अभ्यास करने के लिए करेगी।
Leave A Comment