गुरप्रीत पाल सिंह ने एसीओ विश्व सीनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती
नयी दिल्ली. भारत के फिडे मास्टर गुरप्रीत पाल सिंह ने यूनान के क्रेटे में एसीओ विश्व शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। पूर्व अंडर-10 विश्व चैंपियन सहज ग्रोवर जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके गुरप्रीत ने नौ दौर की प्रतियोगिता में संभावित नौ में से सात अंक जुटाए। प्रतियोगिता में 29 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। भारतीय रेलवे में कार्यरत गुरप्रीत ने नौ में से पांच बाजी जीती जबकि चार ड्रॉ रहीं।
Leave A Comment