अब सभी लाइव स्पोर्ट्स इवेंट का डिज़्नी+हॉटस्टार पर होगा प्रसारण!
नई दिल्ली। डिज़्नी और रिलायंस के विलय के बाद, भारत में सभी लाइव स्पोर्ट्स अब सिर्फ डिज़्नी ऐप पर दिखाए जाएंगे। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल हैं। इसे विलय के बाद का पहला बड़ा कदम माना जा रहा है। यह खबर सूत्रों के हवाले से आई है ।फरवरी में, डिज़्नी और रिलायंस ने अपने मीडिया बिज़नेस का $8.5 बिलियन में विलय करने का निर्णय लिया था। इससे वे भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनी बन गए हैं। इस विलय के बाद दोनों के पास 120 टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप हैं।
लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली प्रोग्रामिंग है। रिलायंस का जियोसिनेमा आईपीएल, विंटर ओलंपिक्स, और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल जैसे इवेंट का अधिकार रखता है, जबकि डिज़्नी+हॉटस्टार के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के भारत में होने वाले टूर्नामेंट, प्रीमियर लीग फुटबॉल, और घरेलू प्रो कबड्डी लीग का अधिकार है। अब सभी लाइव स्पोर्ट्स इवेंट डिज़्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होंगे। इस सप्ताह हुई एक टाउनहॉल मीटिंग में, हॉटस्टार के प्रमुख साजित शिवानंदन ने बताया कि कैसे रिलायंस के ऐप से डिज़्नी+हॉटस्टार पर ट्रांजिशन होगा।
Leave A Comment