हम एक मैच के आधार पर अपनी मानसिकता नहीं बदलते: रोहित
बेंगलुरु. कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि भारत सिर्फ एक हार के बाद टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपना नया आक्रामक रवैया नहीं बदलेगा। न्यूजीलैंड ने यहां पहले टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हरा दिया, लेकिन टीम ने पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में 462 रन बना कर जबरदस्त संघर्ष दिखाया। रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एक मैच या एक श्रृंखला के आधार पर अपनी मानसिकता नहीं बदलते हैं। हम टेस्ट मैच हारने के डर से अपनी मानसिकता नहीं बदलने जा रहे हैं। '' भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में इसी तरह का रवैया दिखाया और बारिश के कारण दो दिन से अधिक समय गंवाने के बावजूद टीम ने जीत दर्ज की। उन्होंने कहा, ‘‘ यह अपनी कोशिश जारी रखने के साथ प्रतिद्वंद्वी टीम को यह संदेश देने के बारे में है कि हम दबाव में या मैच में पिछड़ नहीं रहे हैं। जब आप वास्तव में पीछे होते हैं, तो आप असाधारण चीजें करने की कोशिश करना चाहते हैं और बिना किसी डर के खेलना चाहते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम ने हाल के कुछ मैचों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे पता चलता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं और यह इसी तरह होने वाला है। हमने यहां (बेंगलुरु में) भी बेखौफ क्रिकेट खेला।
Leave A Comment