ब्रेकिंग न्यूज़

 लोग जब कहते हैं कि बेटी को रानी जैसा बनाना है तो गर्व होता है : रानी रामपाल
 नयी दिल्ली। .अपने सोलह साल के सुनहरे कैरियर में कई उपलब्धियां अर्जित कर चुकी भारतीय महिला हॉकी की ‘पोस्टर गर्ल' रानी रामपाल ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा गर्व इस बात का है कि शुरूआत में उनके खेलने का विरोध करने वाले लोग अब अपनी बेटियों को उनके जैसा बनाना चाहते हैं । तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम की कप्तानी करने वाली रानी ने बृहस्पतिवार को खेल से संन्यास का ऐलान कर दिया । भारत के लिये अप्रैल 2008 में कजान में ओलंपिक क्वालीफायर में चौदह वर्ष की उम्र में पदार्पण करने वाली रानी ने 254 मैचों में 205 गोल दागे । उन्होंने कहा ,‘‘ किसी भी खिलाड़ी के लिये जीवन का यह सबसे कठिन फैसला होता है जब उसे अपने खेल को अलविदा कहना होता है । लेकिन मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो बहुत गर्व भी होता है क्योकि सात साल की उम्र में पहली बार हॉकी थामने वाली हरियाणा के एक छोटे से गांव शाहबाद मारकंडा की लड़की ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह देश के लिये पंद्रह साल हॉकी खेलेगी और देश की कप्तान बनेगी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा इतना लंबा कैरियर रहा और बहुत कम लड़कियों को ये मौका मिलता है । मैं जितने समय भी खेली , दिल से खेली । हॉकी ने बहुत कुछ दिया है मुझे , एक पहचान दी है । आज मिली जुली फीलिंग है । इतने साल तक खेलने की खुशी है तो दुख भी है कि अब भारत की जर्सी कभी नहीं पहन सकेंगे।'' एक रेहड़ी वाले की बेटी ने जब हॉकी स्टिक थामी तो समाज ने काफी विरोध किया लेकिन परिवार ने हर कदम पर उनका साथ दिया और आज उसी समाज के लिये रानी मिसाल बन गई है ।
 पद्मश्री और खेल रत्न से नवाजी जा चुकी 29 वर्ष की इस महान स्ट्राइकर ने कहा ,‘‘ बीस पच्चीस साल पहले एक लड़की का हरियाणा के एक रूढिवादी इलाके से निकलकर खेलना आसान नहीं था । समाज का काफी दबाव होता है । मां बाप को यह भी डर रहता है कि बच्चे के सपने पूरे होंगे या नहीं । लोग उनको बोलते थे कि लड़की है जिसको खेलने भेजोगे तो आपका नाम खराब करेगी । लेकिन मेरे पापा ने सभी से लड़कर मुझे मेरे सपने पूरे करने का मौका दिया ।'' उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे मां बाप ने बहुत संघर्ष किया , बहुत गरीबी में दिन काटे । हमने भी बहुत गरीबी देखी लेकिन मैने ठान लिया था कि अगर जीवन में कुछ नहीं किया तो यह संघर्ष ऐसे ही चलता रहेगा । मेरे कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त बलदेव सिंह ने मुझे भरोसा दिलाया कि मैं हॉकी में कुछ कर सकती हूं ।'' विश्व कप 2010 में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार पाने वाली रानी ने कहा ,‘‘जब मैने शुरू किया था तब कभी सोचा नहीं था कि यहां तक पहुचूंगी । ये भी नहीं पता था कि भारत के लिये खेलने के क्या मायने होते हैं । उस समय सोशल मीडिया नहीं था और मैं एक छोटे से गांव से आई थी ।'' उन्होंने कहा ,‘‘अब उसी कस्बे में लौटती हूं तो लोग अपनी बेटियों को कहते हैं कि तुम्हें रानी जैसा बनना है तो लगता है कि मैं अपने मकसद में कामयाब हो गई । मैं हर माता पिता से कहूंगी कि अपनी बेटियों को उनके सपने पूरे करने का मौका दें , एक दिन आपको उन पर गर्व होगा ।'' रानी ने कहा ,‘‘ मैं सभी लड़कियों को संदेश देना चाहती हूं कि चुनौतियों से भीतर एक आग पैदा होनी चाहिये कि जीवन में कुछ करना है । मेरी गरीबी ने मेरे भीतर वह आग पैदा की । बड़े सपने देखना बहुत जरूरी है तभी वह सच होते हैं ।'' तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने को भारतीय महिला हॉकी के लिये बड़ा बदलाव बताते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने कैरियर में पहली बार देखा कि लोगों ने सुबह छह बजे उठकर अर्जेंटीना के खिलाफ हमारा सेमीफाइनल देखा ।यह बहुत बड़ा बदलाव था लोगों की महिला हॉकी को लेकर सोच में । इस प्रदर्शन ने कई लड़कियों को हॉकी स्टिक थामने की प्रेरणा दी । लेकिन अभी भी कई बार रात को सोते समय ख्याल आता है कि तोक्यो में पदक से एक कदम दूर रह गए ।'' उन्होंने यह भी कहा कि पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाने को भुलाकर अब भारतीय महिला टीम को लॉस एंजिलिस 2028 खेलों पर ध्यान देना चाहिये ।
उन्होंने कहा ,‘‘ खेल में हार जीत चलती है । हमेशा आप जीत नहीं सकते । मुझे भी ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के लिये पंद्रह साल लगे । पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाने को भुलाकर अब आगे की सोचना है । अब नजरें लॉस एंजिलिस पर होनी चाहिये ।'' कैरियर की सबसे सुखद याद के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘एक अच्छी याद बताना मुश्किल है क्योंकि इतना लंबा कैरियर रहा है । लेकिन सबसे सुखद याद पहली बार भारत की जर्सी पहनना और मैदान पर राष्ट्रगीत बजते सुनना है । अभी भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं ।'' उन्होंने यह भी कहा कि संन्यास का फैसला उन्होंने जल्दबाजी में नहीं बल्कि बहुत सोच समझकर फैसला लिया है । रानी ने कहा ,‘‘ जीवन में कभी तो यह होना ही था और मुझे लगा कि यह सही समय है । मैने जितने साल खेला, अपनी ओर से शत प्रतिशत दिया और अब नयी भूमिका में (जूनियर महिला कोच) युवाओं के साथ अपने अनुभव बांटने का समय है ।'' उन्होंने कहा,‘‘ हॉकी ने और इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है । मेरे जैसी देश में लाखों लड़कियां है जिन्हें उसी तरह की प्रेरणा की जरूरत है । उनके लिये रानी हमेशा खड़ी है ।''

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english