ब्रेकिंग न्यूज़

8 नवंबर से शुरू हो रही टी 20 सीरीज, जानें कब, कहां देखें मैच
 नयी दिल्ली।  न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करने के बाद, सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत की युवा टीम अब दक्षिण अफ्रीका में 8 नवंबर से शुरू हो रही चार मैचों की टी 20 सीरीज खेलने उतरेगी।
हालांकि, अगले साल होने वाले दो बड़े इवेंट—2025 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी—के चलते इस टी20 सीरीज का महत्व थोड़ा कम हो गया है। लेकिन, यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका है, खासकर जब वे दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक के खिलाफ खेलेंगे।
इसके साथ ही, नवंबर के आखिरी हफ्ते में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी होने वाली है, जिससे इन उभरते खिलाड़ियों के पास फ्रेंचाइजी टीमों का ध्यान आकर्षित करने का सुनहरा मौका रहेगा। भारतीय टीम के साथ एनसीए के कोचिंग स्टाफ और वीवीएस लक्ष्मण भी जाएंगे, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रवाना होंगे।
 दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ इस सीरीज में अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। गौरतलब है कि उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत से हार का सामना करना पड़ा था।
 दक्षिण अफ्रीका vs भारत टी20 मैचों का शेड्यूल
मैच तारीख वेन्यू समय (IST)
1st November 8 (Friday) Kingsmead, Durban 8:30 PM
2nd November 10 (Sunday) St George’s Park, Gqeberha 7:30 PM
3rd November 13 (Wednesday) SuperSport Park, Centurion 8:30 PM
4th November 15 (Friday) The Wanderers Stadium, Johannesburg 8:30 PM
 
 भारत की टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका की टीम:
ऐडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, डोनोवन फेरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमेलेन, लुथो सिपमला (तीसरे और चौथे टी20 में), और ट्रिस्टन स्टब्स।
दक्षिण अफ्रीका vs भारत T20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कुल मैच: 30
दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 11
भारत ने जीते: 15
बिना नतीजे: 1
रद्द: 3
 दक्षिण अफ्रीका vs भारत T20 लाइव टॉस टाइम, लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की जानकारी
-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की चार मैचों की T20 सीरीज 8 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू होगी।
-पहले, तीसरे और चौथे T20 मैच का लाइव टॉस समय: शाम 8 बजे (IST)।
-दूसरे T20 मैच का लाइव टॉस समय: शाम 7 बजे (IST)।
-पहले, तीसरे और चौथे T20 मैच का लाइव मैच समय: शाम 8:30 बजे (IST)।
-दूसरे T20 का लाइव मैच समय: शाम 7:30 बजे (IST)।
-स्पोर्ट्स 18 HD/SD चैनल पर दक्षिण अफ्रीका vs भारत T20 सीरीज का सीधा प्रसारण होगा।
-क्रिकेट फैंस जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर दक्षिण अफ्रीका vs भारत T20 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english