अयोध्या में 22 दिसंबर को क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होंगी चार टीमें
अयोध्या.उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समेत चार टीमें 22 दिसंबर को अयोध्या में खेले जाने वाले श्री राम प्रीमियर क्रिकेट लीग में शामिल होंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अयोध्या में 22 दिसंबर को एक दिवसीय आयोजन में राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी चार टीमें टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता खेलेंगी। इनमें तीन टीमें लार्सन एंड टर्बो, टाटा कंसल्टेंसी और केनरा बैंक हैं। एक अधिकृत जानकारी के अनुसार "सभी चार टीमें एक निजी कॉलेज के क्रिकेट मैदान में एक-दूसरे के साथ खेलेंगी और टूर्नामेंट सुबह नौ बजे शुरू होगा।" मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और अन्य ट्रस्टी भी अपनी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान पर मौजूद रहेंगे। यह पहली बार होगा जब वरिष्ठ हिंदू धार्मिक नेता क्रिकेट मैदान पर दिखाई देंगे। वैसे तो अयोध्या के पुजारी कुश्ती के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाते थे, लेकिन बदलते परिदृश्य में क्रिकेट राम मंदिर के इतिहास का हिस्सा बन जाएगा। राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने रामलला के दर्शन किए थे और बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ सदस्यों ने भी राम मंदिर में दर्शन किए थे जिनमें रवींद्र जडेजा, गौतम गंभीर और सुनील गावस्कर शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी।
Leave A Comment