18 साल के गुकेश ने रचा इतिहास, बने सबसे युवा चैंपियन!
नई दिल्ली। 2024 वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के रोमांचक फाइनल में भारत के युवा खिलाड़ी गुकेश डी. ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया।फाइनल गेम पांच घंटे तक चला और ऐसा लग रहा था कि मुकाबला टाईब्रेकर में जाएगा। लेकिन अंतिम पलों में डिंग की एक गलती ने गुकेश को जीत का मौका दे दिया। गुकेश ने इस मौके को भुनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
डिंग पर समय का दबाव
पूरे मुकाबले में डिंग समय के दबाव में दिखे, जो इस सीरीज में उनकी कमजोरी बन गई। 23वें मूव तक डिंग के पास गुकेश से 23 मिनट कम समय बचा था। गुकेश ने इस बढ़त का फायदा उठाकर डिंग को मुश्किल स्थितियों में धकेल दिया। गुकेश ने ओपनिंग में नई रणनीतियां अपनाई, जिससे डिंग को मुश्किलें झेलनी पड़ीं।
तीन हफ्ते तक चला संघर्ष
तीन हफ्ते तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने हर चाल के साथ दबाव बढ़ाया। सीरीज का 14वां और आखिरी क्लासिकल गेम वर्ल्ड चैंपियन का फैसला करने वाला था। जैसे-जैसे गेम अपने आखिरी चरण में पहुंचा, टाईब्रेकर की संभावना लग रही थी। लेकिन गुकेश की धैर्य और तेज रणनीति ने डिंग की रणनीतियों को तोड़ दिया।
इतिहास के पन्नों में गुकेश का नाम
अंतिम पलों की गलती डिंग लिरेन के लिए निर्णायक साबित हुई और गुकेश ने यादगार जीत हासिल की। 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने वाले गुकेश इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस जीत के साथ उन्होंने न केवल खिताब जीता बल्कि शतरंज की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई।
Leave A Comment