वेस्टइंडीज ने दूसरे महिला टी20 मैच में भारत को नौ विकेट से हराया
नवी मुंबई । वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंगलवार को यहां भारतीय महिला टीम को 26 गेंद शेष रहते नौ विकेट से शिकस्त दी। भारत को नौ विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद वेस्टइंडीज ने 15.4 ओवर में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने 47 गेंद में 17 चौके की मदद से 85 रन की नाबाद पारी खेली। । उन्हें सलामी बल्लेबाज किआना जोसेफ (38) और शमैन कैंपबेल (नाबाद 29) का अच्छा साथ मिला। भारत के लिए साइमा ठाकोर ने 28 रन देकर एक विकेट लिया।
Leave A Comment