सुरक्षा घेरा तोड़कर कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचे प्रशंसक
नयी दिल्ली। दिल्ली और रेलवे के बीच यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान शनिवार को तब सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली जब तीन अति उत्साही प्रशंसक विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में उतर गए। प्रशंसकों के लिए अपने क्रिकेट नायकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ना आम बात है लेकिन ऐसा अक्सर अंतरराष्ट्रीय मैचों में देखने को मिलता है लेकिन कोहली की रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करने के कारण दर्शक यहां स्टेडियम में पहुंच रहे हैं जबकि अमूमन रणजी ट्रॉफी मैच खाली स्टेडियम में खेले जाते रहे हैं। इस मैच में कोहली की उपस्थिति के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है लेकिन इसके बावजूद तीन प्रशंसक 20 से अधिक गार्डों के समूह को चकमा देकर मैदान पर आने में कामयाब रहे। इन तीनों प्रशंसकों को हालांकि तुरंत ही पकड़ लिया गया और वह कोहली के करीब नहीं जा पाए। दिल्ली के ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा ने इस घटना पर कहा, ‘‘लोगों की विराट भैया के प्रति दीवानगी के कारण ऐसा हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था। कोई दर्शक कुछ भी चीज लेकर मैदान में घुस सकता है। विराट भैया ने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि किसी को मारना मत। '' यह घटना लंच से ठीक पहले घटी जब कोहली कवर पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। मैच के पहले दिन भी एक प्रशंसक मैदान पर उतरकर भारतीय सुपरस्टार के पांव छूने में सफल रहा था। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मैच के तीसरे दिन बिशन सिंह बेदी स्टैंड को बंद कर दिया था जबकि पहले दो दिन दर्शकों के लिए इसे खोल कर रखा गया था। ऐसा तब किया गया जब लगभग 500 प्रशंसक स्टैंड और ड्रेसिंग रूम को अलग करने वाली ग्रिल के पास खड़े हो गए थे। कोहली 15 गेंदों पर छह रन पर आउट होने के बाद इसके पास में बैठे थे। जो प्रशंसक कोहली को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए पहुंचे थे उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रन से हरा दिया था। इस तरह से भारतीय बल्लेबाज को दूसरी पारी में खेलने का मौका नहीं मिला। कोहली को खेलते हुए देखने के लिए पहले दिन लगभग 12000 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। कोहली को हालांकि मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला। तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने पूर्व भारतीय कप्तान का ऑफ स्टंप उखाड़कर उनका बेशकीमती विकेट लिया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों के लिए फिट होने की स्थिति में घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है और यही वजह थी कि कोहली इस मैच में खेले।
Leave A Comment