एफआईएच प्रो लीग : भारतीय महिला टीम को स्पेन ने रिटर्न मैच में हराया
भुवनेश्वर/ भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच प्रो लीग के रिटर्न चरण के मैच में बुधवार को स्पेन ने एक गोल से हरा दिया । स्पेन के लिये सेगु मार्ता ने 49वें मिनट में गोल किया । स्पेन को मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि भारत को दो ही मिल सके ।
स्पेन के हाथों भारत की यह लगातार दूसरी हार थी । स्पेन ने मंगलवार को पहले मैच में 4 . 3 से जीत दर्ज की थी । स्पेन की टीम लगातार चार मैच जीत चुकी है । पहले दोनों क्वार्टर में दोनों टीमों ने प्रयास किये लेकिन कामयाबी नहीं मिली । छठे मिनट में स्पेन को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन लूसिया जिमेनेज और बेर्ता सेराहिमा के शॉट भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने बचा लिये । भारतीय उपकप्तान नवनीत कौर ने 15वें मिनट में सुशीला चानू को गोल के सामने पास दिया लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाई । स्पेन को 18वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका ।
भारत ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामकता दिखाई लेकिन कामयाबी नहीं मिली । तीसरे क्वार्टर में स्पेन की पैट्रिशिया अल्वारेज ने दाहिने फ्लैंक से हमला बोला और गेंद एमुंडसन को सौंपी । उसने लगभग गोल कर ही दिया था लेकिन सविता ने बड़ी चुस्ती से उसे बचाया । स्पेन ने चौथे क्वार्टर में कप्तान सेगु के गोल के दम पर बढत बनाई जिनका शॉट सविता के पैरों के बीच से निकल गया ।
Leave A Comment