असम ने सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में बिहार को 2-1 से हराया
पंचकूला। असम ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के डिवीजन बी मैच में सोमवार को यहां ताऊ देवी लाल स्टेडियम में बिहार को 2-1 से हराया। पहले क्वार्टर में कड़ी टक्कर के बाद असम की कप्तान मुनमुनी दास (29वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम का खाता खोला। खुशबू प्रजापति (59वें मिनट) भी सेट पीस को गोल में बदलकर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। बिहार के लिए 60वें मिनट में नुसरत खातून ने सांत्वना गोल किया। आंध्र प्रदेश ने डिवीजन सी के मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की।
इस मैच में आंध्र के लिए रेवती थलारी (3वें, 17वें), हरथी लोमाडा (36वें) और मदुगुला भवानी (45वें) ने गोल किये जबकि रजनी (10वां) और अंजू कुमारी (57वां) ने जम्मू कश्मीर के लिए दागे। इसी डिवीजन के पूल बी मैच में पुडुचेरी ने अरुणाचल पर 6-1 से शानदार जीत दर्ज की।
Leave A Comment