सुनील छेत्री 40 साल की उम्र में संन्यास से वापसी करेंगे
नयी दिल्ली. भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने इस महीने होने वाले फीफा के मैत्री मैचों में मुश्किलों से घिरी राष्ट्रीय टीम की मदद के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है। देश में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एआईएफएफ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल पर लिखा, ‘‘सुनील छेत्री वापस आ गए हैं। कप्तान, नेतृत्वकर्ता, दिग्गज खिलाड़ी मार्च में फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा।'' छेत्री ने यह कदम अपने शानदार करियर के बाद संन्यास की घोषणा के एक साल से भी कम समय के भीतर उठाया है। उनके संन्यास से राष्ट्रीय टीम में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है जिसे अभी भरा जाना बाकी है। शिलांग का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम भारतीय सीनियर पुरुष टीम के दो मैचों की मेजबानी करेगा जो इस महीने फीफा अंतरराष्ट्रीय विंडो (अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तय समय) के दौरान खेले जाएंगे।
Leave A Comment