ब्रेकिंग न्यूज़

 महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान महिलाओं ने संभाली

 नयी दिल्ली.  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल की कमान शनिवार को उन महिलाओं के एक समूह ने संभाली, जिन्होंने शतरंज से लेकर विज्ञान, ग्रामीण उद्यमिता और वित्तीय सशक्तीकरण से लेकर सुलभता और समावेशी विकास तक विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनमें से प्रत्येक ने अपनी कहानी और अनुभव साझा किये तथा भारत की ‘नारी शक्ति' की ताकत और अधिक समावेशी तथा सशक्त राष्ट्र की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला। शतरंज ग्रैंडमास्टर आर वैशाली, किसान-उद्यमी अनीता देवी, परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा, अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी, सुगमता की पैरोकार अंजली अग्रवाल और ग्रामीण उद्यमी अजयिता शाह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान संभाली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली ने प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट की कमान संभाली और महिलाओं को उनके सपने साकार करने के लिए समर्थन एवं प्रोत्साहन दिए जाने का संदेश दिया। वैशाली ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा की बहन हैं और वह छह वर्ष की उम्र से शतरंज खेल रही हैं।
 उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक्स' अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘‘वणक्कम! मैं वैशाली हूं और मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सोशल मीडिया अकाउंट को महिला दिवस के विशेष अवसर पर संभालने को लेकर रोमांचित हूं। जैसा कि आपमें से कई लोग जानते हैं, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे हमारे प्यारे देश के लिए विभिन्न टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।'' वैशाली ने लिखा, ‘‘शतरंज खेलना मेरे लिए रोमांच से भरी यात्रा रही है जो मेरे कई टूर्नामेंट और ओलंपियाड की सफलताओं में झलकती है। लेकिन इससे आगे, मैं सभी महिलाओं, विशेष रूप से युवा लड़कियों को एक संदेश देना चाहती हूं चाहे कितनी भी बाधाएं आएं अपने सपनों का पीछा करें। आपका जुनून ही आपकी सफलता की ताकत बनेगा।'' उन्होंने यह भी कहा कि सपनों को पूरा करने में परिवार का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
 बिहार की किसान-उद्यमी अनीता देवी ने महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तीकरण की कहानी साझा की। उन्होंने अपनी कहानी बताई कि कैसे उनके उद्यम ने न केवल उनके परिवार को सहायता प्रदान की है, बल्कि उनके गांव की सैकड़ों महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों का सृजन किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक्स' अकाउंट पर कहा, ‘‘मैंने जीवन में बहुत संघर्ष देखे हैं, लेकिन मैं हमेशा अपने दम पर कुछ हासिल करना चाहती थी। वर्ष 2016 में मैंने स्वरोजगार का रास्ता अपनाने का फैसला किया और ‘माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड' की स्थापना की।'' मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने वाली वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी ने कहा कि भारत विज्ञान के लिए सबसे जीवंत स्थान है और अधिक महिलाओं को इस क्षेत्र में आगे आना चाहिए। परमाणु वैज्ञानिक मिश्रा और अंतरिक्ष वैज्ञानिक सोनी ने ‘एक्स' अकाउंट से एक विशेष संदेश भेजा।
 पोस्ट में कहा गया है, ‘‘अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, परमाणु प्रौद्योगिकी और महिला सशक्तीकरण... हम एलिना मिश्रा, एक परमाणु वैज्ञानिक और शिल्पी सोनी, एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं और हम महिला दिवस पर प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने को लेकर रोमांचित हैं। हमारा संदेश है- भारत विज्ञान के लिए सबसे जीवंत स्थान है, हम अधिक महिलाओं से इस क्षेत्र में आगे आने का आह्वान करते हैं।'' दोनों वैज्ञानिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़ते अवसरों पर प्रकाश डाला और कहा कि परमाणु और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति महिलाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही है। अंजली अग्रवाल ने 'सुगम्य भारत' पहल के तहत अधिक समावेशी भारत की दिशा में और अधिक प्रयास करने का आह्वान किया। फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजयिता शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभाला और महिलाओं के लिए वित्तीय सशक्तीकरण तथा ग्रामीण उद्यमिता पर एक मजबूत संदेश दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह उनके उद्यम ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने में मदद की। अजयिता शाह ने मोदी के ‘एक्स' अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘‘आर्थिक रूप से सशक्त महिला आत्मविश्वास से भरी निर्णयकर्ता, स्वतंत्र विचारक, अपने भविष्य की निर्माता और आधुनिक भारत की निर्माता होती है! और हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त महिलाओं के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।'' शाह ने कहा, ‘‘हमारे संयुक्त प्रयासों से उन हजारों महिलाओं का एक मजबूत नेटवर्क सुनिश्चित हुआ है जो आत्मनिर्भर बन रही हैं और दूसरों को आजीविका प्रदान कर रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में बैंक, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता के बारे में सार्थक बातचीत सामने आई है, जिससे महिलाओं के लिए अपने सपनों को पूरा करना आसान हो गया है।'' उन्होंने महिलाओं के वित्तीय समावेशन और कौशल विकास में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर जोर दिया और ग्रामीण महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) और डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल करने की पहल के रूप में ‘मेरी सहेली' ऐप पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘नारी शक्ति' को बधाई दी और विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने यह भी दोहराया कि अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं एक दिन के लिए उनका सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है और यह हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था मेरा सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।'' ऐसा पहली बार नहीं है जब विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाएं प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालेंगी। इससे पहले 2020 में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात महिलाओं ने संभाला था।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english