सोशल मीडिया पर छाई टीम इंडिया की जीत, जमकर मिली बधाइयां
नयी दिल्ली, । चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की खिताबी जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की टीम को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया और राजनेताओं, पूर्व खिलाड़ियों से लेकर जानी मानी हस्तियों ने टीम की जमकर तारीफ की है । भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता । कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 76 रन की पारी खेली । सोशल मीडिया पर कुछ प्रमुख प्रतिक्रियायें इस प्रकार रही ।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह- एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया
एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया। ICC #ChampionsTrophy2025 में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। मैदान पर आपकी जोशीली ऊर्जा और अजेय प्रभुत्व ने देश को गौरवान्वित किया और क्रिकेट उत्कृष्टता के लिए एक नया मानक स्थापित किया। आप हमेशा शानदार प्रदर्शन करें।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह-शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम की यह शानदार जीत और शानदार प्रदर्शन है!टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। भारत इस जीत से बेहद खुश है। क्रिकेट कौशल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई। आज की यह जीत कई युवाओं और महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी।
सचिन तेंदुलकर : चैम्पियंस ट्रॉफी चैम्पियन । वाह
खेल मंत्री मनसुख मांडविया : लहरा दिया तिरंगा । शानदार जबर्दस्त जीत के लिये भारत के चैम्पियंस का अभिनंदन । वीवीएस लक्ष्मण : टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन करके चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई ।पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर जिस तरह से मैच दर मैच लगातार अच्छा प्रदर्शन करके खिताब जीता, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा । जय शाह : आसानी से कभी हार नहीं मानने वाली न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ भारत का अद्भुत प्रदर्शन । रोहित शर्मा ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाते हुए शानदार कप्तानी की । राशिद खान : कप्तान रोहित शर्मा और टीम को शानदार जीत पर बधाई । न्यूजीलैंड ने शानदार खेलकर कड़ी चुनौती दी।
गौतम गंभीर : 1 . 4 अरब भारतीयों को बधाई । जय हिंद
माइकल वॉन : ईमानदारी से मानना पड़ेगा कि भारत सफेद गेंद के क्रिकेट में बड़े अंतर से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है । वे जीत के हकदार थे । टी20 चैम्पियन और चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता । अब बाकियों को उनके बराबर आना है । नीता अंबानी : भारत के लिये गौरवमयी और ऐतिहासिक पल । टीम इंडिया को तीसरी बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर एक बार फिर विश्व स्तर पर देश का परचम लहराने पर बधाई । यह सिर्फ क्रिकेट की नहीं बल्कि एक अरब सपनों की और देश के गौरव की जीत है । भारत चमक रहा है और दुनिया देख रही है । जय हिंद । अभिषेक बच्चन : ट्रॉफी घर आ रही है । कौशल, दृढता और जुनून की बेमिसाल बानगी दी टीम इंडिया ने ।''
राजीव शुक्ला : वाह रोहित शर्मा वाह । दिखा दिया दम
Leave A Comment