ब्रेकिंग न्यूज़

बीसीसीआई ने सीनियर महिला ‘मल्टी-डे' चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को आगामी सीनियर महिला ‘मल्टी-डे' चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा की जो 25 मार्च से आठ अप्रैल तक देहरादून में दो स्थानों पर आयोजित की जाएगी। तीन दिवसीय टूर्नामेंट में चार टीमें शामिल होंगी।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी शीर्ष खिलाड़ी प्रतियोगिता से अनुपस्थित रहेंगी, वहीं काशवी गौतम जैसी उभरती प्रतिभाओं को टीमों में शामिल किया गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘महिला चयन समिति ने आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सीनियर महिला ‘मल्टी-डे' चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन किया है। रेड-बॉल टूर्नामेंट 25 मार्च से आठ अप्रैल 2025 तक देहरादून में दो स्थानों पर होगा। '' टीम इस प्रकार हैं:
टीम ए: ऋचा घोष (सीएबी), शिप्रा गिरी (यूपीसीए), शुभा सतीश (केएससीए), श्वेता सहरावत (डीडीसीए), वृंदा दिनेश (केएससीए), मुक्ता मगरे (एमएचसीए), हेनरीएटा परेरा (एसीए), मीनू मणि (सी) (केसीए), तनुजा कंवर (आरएसपीबी), वासवी ए पावनी (एसीए), प्रिया मिश्रा (डीडीसीए), अरुंधति रेड्डी (वीसी) (केसीए), सयाली सतघरे (एमसीए), अनादि तागड़े (एमपीसीए), प्रगति सिंह (पीसीए)। टीम बी: यास्तिका भाटिया (वीसी) (बीसीए), एम. ममता (एचवाईसीए), प्रतिका रावल (डीडीसीए), आयुषी सोनी (डीडीसीए), हरलीन देयोल (सी) (एचपीसीए), अरुशी गोयल (यूपीसीए), कनिका आहूजा (पीसीए), मीता पॉल (सीएबी), श्री चरणी (एसीए), ममता पासवान (जेएससीए), प्रेमा रावत (सीएयू), नंदिनी शर्मा (यूटीसीए), क्रांति गौड़ (एमपीसीए), अक्षरा एस (टीएनसीए), तितास साधु (सीएबी)। टीम सी: उमा छेत्री (एएससीए), रिया चौधरी (एमसीए), शैफाली वर्मा (वीसी) (एचसीए), तृप्ति सिंह (यूपीसीए), जेमिमा रोड्रिग्स (सी) (एमसीए), तनुश्री सरकार (सीएबी), तेजल हसब्निस (एमएचसीए), सुश्री दिव्यदर्शिनी (ओसीए), सुचि उपाध्या (एमपीसीए), राजेश्वरी गायकवाड़ (आरएसपीबी), सरन्या गडवाल (एसीए), जोशिता वीजे (केसीए), शबनम एमडी (एसीए), साइमा ठाकोर (एमसीए), गरिमा यादव (यूपीसीए)। टीम डी: नंदिनी कश्यप (सीएयू), शिवांगी यादव (यूटीसीए), जी त्रिशा (एचवाईसीए), जिंसी जॉर्ज (एमपीसीए), राघवी (सीएयू), धारा गुज्जर (सीएबी), स्नेह राणा (सी) (आरएसपीबी), संस्कृति गुप्ता (एमपीसीए), यमुना वी राणा (एचपीसीए), वैष्णवी शर्मा (एमपीसीए), एसबी कीर्तन (टीएनसीए), अमनजोत कौर (वीसी) (पीसीए), काशवी गौतम (यूटीसीए), मनाली दक्षिणी (एमसीए), मोनिका पटेल (केएससीए)।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english