टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना विराट कोहली का निजी फैसला- मदन लाल
-टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया-BCCI
नोएडा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पर कहा, "यह विराट कोहली का निजी फैसला है। एक बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास लेना थोड़ा हैरान करने वाला जरूर है। इस तरह के फैसले काफी सोच-समझकर लिए जाते हैं... ऐसा नहीं है कि अगर एक खिलाड़ी चला जाता है तो इसका असर टेस्ट में टीम पर पड़ता है लेकिन विराट कोहली जैसे खिलाड़ी जो एक लीजेंड रहे हैं, उनकी कमी जरूर खलेगी... जब कप्तान और चयनकर्ता चर्चा करेंगे, तब तय होगा कि 3 या 4 नंबर पर कौन खेलेगा।"
टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया-BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया, "टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टीम इंडिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।"
Leave A Comment