नाइंथ इंटरनेशनल कराटे में भिलाई से टीम की भागीदारी
0- वीर बालक ओम उपाध्याय भी दिखा रहा जौहर
0- कोहका एलीट कराटे एकेडमी से 24 खिलाड़ी शामिल
भिलाई। कोलकाता में नाइंथ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप, नेताजी इन्डोर स्टेडियम में 25 से 29 जुलाई तक आयोजित है। इस चैंपियनशिप में भारत सहित 8 देश भागीदारी दे रहे हैं। इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भिलाई कोहका से भी कराटे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भागीदारी के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। एलीट कराटे एकेडमी के प्रेसिडेंट और कोच एनके कुशवाहा के मार्गदर्शन में खिलाड़ी दुर्ग रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए रवाना हुए।
चयनित खिलाड़ियों में ओम उपाध्याय, आशा शुक्ला, आशिष शुक्ला, लियांशु लौट्रे, श्वरा गुप्ता, तक्ष कुमार सिंघ, अविशी भट्ट, सोमनाथ तिवारी, सिद्धांत चौधरी, मानवी साहू, मेधांश साहू, चेतना साहू, कितीशा वर्मा, उत्कर्ष देवांगन, वंश थोर, मैथिली साहू, आद्या मिश्रा, निधि साहू, आयुषी अर्कारे, पूर्वी देवांगन, जय विश्वकर्मा, वेद केशरी, आरव प्रसाद, फिरोज कुमार मरकाम शामिल हैं।
वीर बालक ओम भी दे रहा भागीदारी
बता दें कि कोलकाता में नाइंथ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का वीर बालक ओम उपाध्याय भी भागीदारी दे रहा है। इससे पहले मई में झारखंड के झांसी में नेशनल कराटे स्पर्धा में भाग लेकर ओम ने गोल्ड और ब्रांज मैडल जीता था।
Leave A Comment