आईसीसी और यूनिसेफ ने महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान ‘प्रोमिस ट्र चिल्ड्रन' अभियान शुरू किया
नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के दौरान ‘प्रोमिस ट्र चिल्ड्रन' डिजिटल अभियान शुरू करने की सोमवार को घोषणा की। इस अभियान के तहत क्रिकेट प्रशंसकों, खिलाड़ियों और दर्शकों से सबसे कमजोर बच्चों समेत सभी बच्चों को समान अवसर दिलाए जाने के लिए प्रतिबद्ध होने का आग्रह किया जाएगा। यूनिसेफ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यूनिसेफ के राष्ट्रीय राजदूत एवं अभिनेता आयुष्मान खुराना और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना द्वारा समर्थित इस अभियान का उद्देश्य एकजुट करने की क्रिकेट की ताकत का उपयोग करते हुए बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है। बच्चों के इन अधिकारों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पोषण, सुरक्षित जल, स्वच्छता और हिंसा से सुरक्षा शामिल है। विश्व क्रिकेट संस्था के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘‘आईसीसी दुनिया भर में लड़कियों और लड़कों को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रॉमिस टू चिल्ड्रन अभियान के माध्यम से आईसीसी और यूनिसेफ बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों से लेकर प्रशंसकों तक क्रिकेट समुदाय को शामिल करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे स्वस्थ, पोषित, शिक्षित और खेलने में सक्षम हों।'' यूनिसेफ भारत की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे ने कहा, ‘‘अरबों प्रशंसकों वाले क्रिकेट की बराबरी कोई नहीं कर सकता। यूनिसेफ-आईसीसी साझेदारी प्रत्येक लड़की और लड़के के लिए समान अवसर पैदा करने की संयुक्त प्रतिबद्धता पर आधारित है।'' यूनिसेफ के राष्ट्रीय राजदूत के रूप में जुड़े खुराना ने कहा कि उन्हें इस पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है। अभिनेता ने कहा, ‘‘चाहे बड़ा हो या छोटा, प्रत्येक वादा वास्तविक परिवर्तन में योगदान दे सकता है और एक ऐसे समाज के निर्माण में मदद कर सकता है जिसमें सभी को समान अधिकार मिलें।'' मंधाना ने कहा, ‘‘एक क्रिकेटर होने के नाते मैं जानती हूं कि यह खेल कैसे महान समानता लाने वाला खेल है। ‘प्रोमिस टू चिल्ड्रन' एक व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और सामूहिक ज़िम्मेदारी है ताकि बच्चों को एक खुशहाल, स्वस्थ और सुरक्षित बचपन मिल सके।'' बयान में कहा गया है कि इस अभियान में बच्चों के साथ क्रिकेट क्लीनिक, पूर्व क्रिकेटरों के साथ गोलमेज चर्चा, खिलाड़ियों और कमेंटेटर के साथ डिजिटल जुड़ाव और विश्व कप के दौरान ऑनलाइन और प्रसारण प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान शामिल होंगे। विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से की जाएगी।


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment