वीनस फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी
पेरिस। वीनस विलियम्स लगातार तीसरे साल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रही और महिला एकल के पहले दौर में अन्ना कैरोलिना शिमिदलोवा से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। अमेरिका की 40 साल की वीनस की ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी हार है जबकि वह एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं। इससे पहले वह आस्ट्रेलिया और अमेरिकी ओपन के भी पहले दौर में हार गई थी। सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस को 2018 से 11 ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में से आठ के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है। स्लोवाकिया की शिमिदलोवा अगले दौर में अमेरिकी ओपन उप विजेता विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ेंगी।







.jpg)

.jpg)
Leave A Comment