हैमिल्टन ने 91वीं रेस जीती, शुमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की
नरबर्ग। लुईस हैमिल्टन ने रविवार को यहां एफिल ग्रां प्री जीतकर माइकल शुमाकर के 91वीं फार्मूला वन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी जिसे एक समय वह स्वयं भी अटूट मानते थे। इस मौके पर शुमाकर के बेटे मिक ने हैमिल्टन को अपने पिता का पुराना हेलमेट भेंट किया। मर्सीडीज के हैमिल्टन ने इसके साथ ही शुमाकर के रिकॉर्ड सात विश्व खिताब की बराबरी करने की ओर भी कदम बढ़ाए। हैमिल्टन के टीम के साथी वालटेरी बोटास रेस पूरी नहीं कर सके। हैमिल्टन ने रेड बुल के मैक्स वीरस्टापेन को लगभग पांच सेकेंड के समय से पछाड़ा। रेनो के डेनियल रिकियार्डो ने तीसरा स्थान हासिल किया।
Leave A Comment