सफल एंजियोप्लास्टी के बाद ऐसे दिखे कपिल देव, फैंस को कहा- धन्यवाद
नई दिल्ली। भारत के पहले वल्र्ड कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव की सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई है। सर्जरी के बाद कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन सभी प्रशंसकों के प्रति आभार प्रकट किया है, जिन्होंने उनकी सलामती के लिए दुआ की। कपिल ने लिखा, 'मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। तेजी से स्वस्थ होने के रास्ते पर हूं। धन्यवाद।'
अस्पताल के बयान में कहा गया है कि फिलहाल कपिल आईसीयू में हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की निगरानी में हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने शुक्रवार को दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की एक तस्वीर साझा की है। चेतन ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, कपिल पा जी अब ठीक हैं और अपनी बेटी अमिया के साथ बैठे हैं, जय माता दी। कपिल देव इस तस्वीर में दोनों हाथों से थम्प्स अप कर रहे हैं । वे अस्पताल के बेड पर लेटे हैं और साथ ही उनकी बेटी भी कुर्सी पर बैठी हंै। अस्पताल ने शुक्रवार को कपिल के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा था कि वह आईसीयू में हैं और कुछ दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को सीने में दर्द के बाद कपिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका ऑपरेशन किया गया था।
1983 के विश्व कप विजेता कप्तान को सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों ने भी कपिल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओखला में फोर्टिस अस्पताल में गुरुवार देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था. बाद में डॉ. अतुल माथुर की निगरानी में उनकी इमर्जेंसी एंजियोप्लास्टी की गई।
Leave A Comment