शरण, बोपन्ना अस्ताना ओपन से बाहर
नूर सुल्तान। भारत के दिविज शरण और रोहन बोपन्ना गुरुवार को यहां अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल में क्रमश: क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गये। शरण और ब्रिटेन के उनके जोड़ीदार ल्यूक बामब्रिज को आस्ट्रेलियाई ओपन के उप विजेता मैक्स पुरसेल और ल्यूक सैविली से 3-6, 5-7 से हार झेलनी पड़ी। शरण और बामब्रिज ने दूसरे सेट में एक सेट प्वाइंट भी गंवाया। उन्हें 45 एटीपी अंक और 3230 डॉलर मिले। बोपन्ना और डेनमार्क के उनके जोड़ीदार फ्रेडरिक नीलसन उरूग्वे के मार्सेलो अरेवालो और बोस्निया हर्जेगोविना के तोमिस्लाव बरकिच से हार गये। अरेवालो और बरकिच ने इस संघर्षपूर्ण मैच में 6-7(5), 7-6(3), 10-5 से जीत दर्ज की। बोपन्ना और उनके जोड़ीदार को 2650 डालर मिले लेकिन उन्हें कोई एटीपी अंक हासिल नहीं हुआ।
Leave A Comment